S 5. झूमती है ज़िन्दगी Jhoomti Hai Zindagi (Hindi Christmas Song)
S 5. झूमती है ज़िन्दगी Jhoomti Hai Zindagi (Hindi Christmas Song)
S 5. झूमती है ज़िन्दगी
झूमती है ज़िन्दगी, झूमती कली-कली
आज आया है मसीह, शोर है गली-गली।
1. नाचती है वादियां, हर तरफ़ रंगीनियां
दिल की बस्ती से सभी मिट गई वीरानियाँ -2
2. ईश्वर के प्यार का मिल गया हमें सिला
एक नई उम्मीद का खुल गया है रास्ता -2
3. दोस्त है येसु खुदा हर गुनहगार का
आओ ऐसे दोस्त को ज़िन्दगी में दे जगह -2
Singer – Caravs’ Choir
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Recorded at – Caravs Studio, Jabalpur, M.P.
Hindi Christian songs lyrics