O mere khuda Lyrics(Christian song)Anil kant
O mere khuda Lyrics(Christian song)Anil kant
Song : O mere khuda
Urdu hindi christian song
Singer : Anil & Reena kant
Youtube : https://www.youtube.com/channel/UChfsCn3XRNYMog2fs6uHt2A
Video को ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि इस गीत के द्वारा लोग आशिषीत हो और परमेश्वर की महिमा हो।
O mere khuda lyrics :
इसलिए तुम पहले उसकी बादशाहत और उसकी रास्बाज़ी को तलाश करो तो यह सब चीज़े भी तुम्हे मिल जाएगी(लुका 12:31)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया (2)
मै ने जो भी मांगा तुने मुजको दिया (2)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया
ना ये आसमा मांगा हमने, और ना ज़मी मांगी हमने
ना चांद सितारे मांगे थे, और ना हवा मांगी हमने
बिना मांगे ही तुने सब कुछ दिया (2)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया
एक फूल खिला है गुलशन मे, एक आस बंधी है जीवन मे
तेरे आने से ऐ यीशु, आबाद हुआ है आंगन ये
तू नही था जीवन मे कुछ भी न था (2)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया
बस एक दुआ मांगे मिलके, हम तेरे दर से ऐ मालिक
हम फूल है जितने गुलशन के, हर मौसम मे महेके मिलके
महेका ना जो फूल तो वो, फूल ही क्या (2)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया (2)
मै ने जो भी मांगा तुने मुजको दिया (2)
ओ मेरे खुदा… ओ मेरे खुदा… मैने सदा तेरा नाम लिया
#Christian Song, #OMereKhuda, #AnilKant, #ReenaKant
Hindi Christian songs lyrics