YESHU DHANYAABAAD -MARK TRIBHUWAN
YESHU DHANYAABAAD -MARK TRIBHUWAN
Song: Yeshu Dhanyabaad
Sung by: Mark Tribhuvan and Kadosh Worshipers
Lyrics: Saronica Canan and Mark Tribhuvan
Composed by: Mark Tribhuvan.
Arranged, Recorded, Mixed and Mastered at SoundHill Studios and CornerStone Studios, Mumbai
by Samuel Mantode and Kunal Onkar.
येशू तेरे करीब आने से ज़िंदगी मेरी बदल गयी
येशू तेरे छुने से ज़िंदगी मेरी सॉवॅर गयी
तूने मुझे है बचाया तूने मुझे सहलाया
( मैं धन्यवाद करता रहूँगा येशू धन्यवाद करता रहूँगा ) x2
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद x2
( मैं जो पापों में डूबा हुआ था
और जो तुझसे दुर हुआ था ) x2
( तूने मुझे है छुड़ाया अपनी राह पर चलाया ) x2
( मैं धन्यवाद करता रहूँगा येशू धन्यवाद करता रहूँगा ) x2
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद x2
( येशू ने ऐसा प्रेम जताया मुझको अपना बेटा बनाया
अपना लहू बहाया जीवन नया दिलाया ) x2
( मैं धन्यवाद करता रहूँगा येशू धन्यवाद करता रहूँगा ) x2
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद x2
Hindi Christian songs lyrics